गड्ढा मुक्त सड़क बनाने की घोषणा साबित हुई हवा हवाई

बेल्थरारोड, बलिया. भाजपा सरकार की आगामी 30 नवम्बर तक गड्ढा मुक्त सड़क सड़क बनाने की घोषणा हवा हवाई साबित होती दिख रही है. इस मामले में या तो सरकार की घोषणा झूठी है या तो विभागीय अधिकारियों पर सरकार के फरमान का कोई असर नहीं है. इस मामले में आमजन के बीच सरकार की कथनी करनी की चर्चा तेज हो गयी है.

जानकारी के अनुसार ग्राम तुर्तीपार चट्टी से मऊ जनपद की सीमा हाहा नाला तक तक जाने वाले बन्धे का मार्ग वर्षो से जर्जर पड़ा हुआ है. यही हाल सीयर-सोनाडीह मार्ग, फरसाटार-तेलमा मार्ग, सीयर-मिश्रौली मार्ग-राजपुर, सीयर-पशुहारी-पूरा मार्ग, तिरनई-तेलमा नहर मार्ग सहित दर्जनों सड़कें जर्जर पड़ी हुयी हैं. ग्राम प्रधान संघ सीयर के ब्लाक अध्यक्ष रामभवन यादव ने कहा है कि सरकार का अपने अधिकारियों से नियंत्रण हट चुका है. सरकार की कथनी करनी को देख अधिकारियों ने भी अब किनारा करना शुरु कर दिया हैं. उन्होने कहा है कि जो सड़क कुछ बननी भी शुरु हुयी है वह मानक के विपरित ही बनायी जा रही है. जिसको लेकर आम जनता में शिकायतें सुनने को मिलने लगी है.

(बेल्थरा रोड से संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’