सुखपुरा क्षेत्र के एक गांव में किशोरी से दुष्कर्म, आरोपियों में चचेरा भाई और उसका दोस्त

सुखपुरा,बलिया. सुखपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार की रात बालिका के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. किया. आरोपी दो किशोर हैं और इनमें एक किशोरी का चचेरा भाई भी है.

सुखपुरा पुलिस ने दोनों आरोपी किशोरों को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है. घटनास्थल का निरीक्षण खुद पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर ने फॉरेंसिंक टीम के साथ किया और पुलिस को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया. पुलिस अधीक्षक ने पीड़िता एवं आरोपियों के घर पहुंच कर भी पूछताछ की.

जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक किशोरी का चचेरा भाई उसे बहला-फुसलाकर सुनसान जगह पर ले गया. उसने अपने दोस्त को भी बुला लिया था. दोनों ने किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. अत्यधिक रक्तस्राव से किशोरी की हालत वहीं खराब हो गई थी. वह किसी तरह वह घर आई और इस घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी. परिजन उसे तुरंत लेकर रात को ही जिला अस्पताल पहुंचे. परिजनों ने इस घटना की सूचना पुलिस को शुक्रवार की सुबह दी तब पुलिस हरकत में आई और थानाध्यक्ष गगन राज सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ आरोपियों को हिरासत मे लिया.

फॉरेंसिंक टीम ने घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य ईकट्ठा किया जिसमें किशोरी के रक्तरंजित कपड़े,रक्त से सनी मिट्टी व कुछ अन्य चीजें शामिल है.

घटना के बारे में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुखपुरा थाना क्षेत्र में पाक्सो एक्ट का एक मामला संज्ञान में आया है.किशोरी का चचेरा भाई और पड़ोस का उसका एक दोस्त आरोपी है. पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. किशोरी को मेडिकल के लिए बलिया भेजा गया है.

(सुखपुरा से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’