रसड़ा : प्यारे लाल चौराहे के निकट शनिवार सायं 7.30 बजे एक मॉल के बाहर खड़ी टाटा मैजिक अचानक जल उठी. आग की लपटों को देख मॉल के बाहर मौजूद ग्राहकों और लोगों में भगदड़ सी मच गई. सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची. तब तक टाटा मैजिक काफी जल चुकी थी.
पुलिस ने किसी तरह आग को बुझाने में सफल रही. पुलिस के अनुसार गाजीपुर जनपद के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के दुबिहा गांव से कुछ लोग टाटा मैजिक से उक्त मॉल में खरीदारी करने आये थे.
सभी लोग मैजिक से निकलकर खरीदारी करने मॉल के अंदर चले गए. तभी अचानक टाटा मैजिक धूं-धूं कर जलने लगी. आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका.पुलिस ने वाहन के चालक सुभाष से पूछताछ की.