बेल्थरारोड. बलिया. उभांव थाना क्षेत्र के पशुहाडी मार्ग डम्मर बाबा के परती समीप एक टाटा मैजिक चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर एक मकान में जा टकराई. जिसमें चालक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सीयर सीएचसी में दाखिल कराया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दोनों घायलों का गंभीर अवस्था देख जिला सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
मिली जानकारी के अनुसार भीटा भुवारी निवासी जितेंद्र यादव 26 वर्ष व उसका साथी सत्येन्द्र यादव 25 वर्ष टाटा मैजिक पिकप से मंगलवार की शाम बेल्थरारोड जा रहे थे कि डम्मर बाबा के परती के समीप एक मकान में टाटा मैजिक अनियंत्रित होकर टकरा गई. जिससे गेट पूरी तरह डैमेज हो गया. तो वहीं टाटा मैजिक आगे के हिस्से के पूरे परखच्चे उड़ गए.
(बेल्थरा रोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)