धान की पराली व फसल अपशिष्टों को जलाने पर लगेगा जुर्माना

कृषक द्वारा अपने खेत में धान की पराली/फसल अपशिष्टो को जलाये जाने की दशा में उसके विरूद्व 02 एकड तक के किसानो को रू0-2500 प्रति घटना, 02 एकड से 05 एकड तक के किसानो को रू0-5000 प्रति घटना, तथा 05 एकड़ से अधिक पर रू0 15000 प्रति घटना जुर्माने का प्राविधान है.

सवा दो लाख से अधिक आबादी की जिम्मेदारी एक डॉक्टर के भरोसे

विकासखंड दुबहर के 59 ग्राम पंचायतों में लगभग सवा दो लाख की आबादी निवास करती है जिनके स्वास्थ्य की सुरक्षा एवं देखभाल के लिए तीन पीएससी एवं एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुबहर में निर्मित है । जिसमें पिछले कई सा है ऊती की गई है जो अधीक्षक का भी कार्यभार देखते हैं और लोगों का उपचार भी करते हैं जबकि क्षेत्र के गंगा उसपार ब्यासी में पीएससी, अखार की पीएससी एवं छाता की पीएससी पर कई साल से एक भी चिकित्सक नहीं है .

बांसडीह में सरकारी बस अड्डा की मांग को लेकर युवा नेता ने सौंपा पत्रक , मिला भरोसा

बुधवार को युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव अभिजीत तिवारी सत्यम ने लखनऊ स्थित परिवहन विभाग कार्यालय में पहुंचकर अपर प्रबंध निदेशक ( IAS) अन्नपूर्णा गर्ग को पत्रक सौंपा ताकि सरकारी बस अड्डा बांसडीह में बन सके. फोन पर लखनऊ से अभिजीत ने बताया कि जिले के बांसडीह तहसील का एक अलग स्थान है. आजादी की लड़ाई से लेकर वर्तमान तक राजनीतिक, सामाजिक क्षेत्रों में बांसडीह ने प्रदेश तथा देश स्तर पर एक पहचान रखा है, लेकिन दुर्भाग्य है कि परिवहन के क्षेत्रों में बांसडीह के साथ सौतेला व्यवहार हुआ है. जबकि बांसडीह केंद्र बिंदु है.