Tag: #sikanderpur
चक कलन्दर गांव निवासी पारस गोंड 66 वर्ष पुत्र स्व.सीताराम गोंड़ बीती रात में पंखा चला कर सोये थे. सुबह लगभग 4 बजे भोर में सो कर उठने पर उन्होंने हटाने के लिए पंखा को जैसे ही हाथ लगाया कि उसमें प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आ गए तथा जमीन पर गिर गए. कुछ देर बाद परिवार वाले पारस नाथ को जमीन पर गिरा देख कर घबरा गए.
पार्टी के मण्डल अध्यक्ष गणेश प्रसाद सोनी के नेतृत्व में स्थानीय गांधी इण्टर कालेज के प्रांगण से निकली यात्रा बस स्टेशन चौराहा,न्यू मार्केट,जल्पा मन्दिर,मोहल्ला गंधी,भिखपुरा,डोमनपुरा,नगरा चौराहा,हास्पिटल तिराहा,महावीर स्थान,सोनार पट्टी,जल्पा चौक,पुलिस चौकी रोड,जलालीपुर आदि का भ्रमण करते हुए पुनः अपने पूर्व स्थान पर पहुंच कर समाप्त हुई.
नगर विकास व ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के जन्मदिवस के अवसर पर आदर्श नगर पंचायत सिकन्दरपुर के नगर चेयरमैन डॉक्टर रविन्द्र वर्मा द्वारा सोमवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर में मरीजों के बीच मंत्री के जन्मदिन पर आदर्श नगर पंचायत सिकंदरपुर के चेयरमैन ने स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को बांटे फल बड़े पैमाने पर फल का वितरण कर नगर विकास व ऊर्जा मंत्री राकेश शर्मा के दीर्घायु होने की कामना की गई.