सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर ‘रन फार यूनिटी’ का हुआ आयोजन

दौड़ में लगभग 200 पुरूष, बालक एवं बालिकाओं ने प्रतिभाग किया. सर्व प्रथम क्रीड़ाधिकारी द्वारा लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी चित्र पर मार्ल्यापण कर श्रद्धांजलि दी गयी एवं प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को शपथ दिलायी गयी. तद्पश्चात् हरी झण्डी दिखा कर राष्ट्रीय एकता दौड़ प्रारम्भ किया गया. इसके उपरान्त 800 मी0 की दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम अभिषेक कुमार द्वितीय विक्की यादव एवं तृतीय स्थान सतीश चन्द्र भारती ने प्राप्त किया.

राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई सरदर पटेल की जयंती

राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय मिश्र ने सभी स्वयंसेवियों को झंडी दिखाकर ” रन फॉर यूनिटी” के लिए रवाना किया. रन फॉर यूनिटी दूबे छपरा, गोपालपुर तथा एन. एच.31 से होते हुए स्वतंत्रता सेनानी पंडित अमरनाथ मिश्र के प्रतिमा के पास आकर संपन्न हुई.

शिक्षण संस्थानों और सरकारी कार्यलयों में बड़ी धूम धाम से मनाई गई सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती

थाना परिसर में सीओ भूषण वर्मा ने स्व सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि दिया.