शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ मोहर्रम, युवाओं ने दिखाए करतब

कोरोना काल के कारण दो साल बाद क्षेत्र के हल्दी, मनियर, बेल्थरा रोड सिकंदरपुर सोनवानी, बिगही, कृपालपुर, कठही पुरास,रेपुरा,सीताकुण्ड, गायघाट,सहित दर्जनों गांवों में मुहर्रम का त्योहार धूमधाम से राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के साथ मनाया गया. ताजियाा जुलूस भी निकाला गया. जिसमे ताजिया ,गाड़ी व लोगों के हाथ मे तिरंगा था.

रेवती नगर का ऐतिहासिक महावीरी झंडा जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से हुआ संपन्न

झमाझम बरसात के बीच युवाओं सहित बुजुर्गों ने अपने कला कौशल का बेहतरीन मुशायरा पेश किया. जिसे देख लोग दांतों तले अंगुली दबाने को मजबूर हो गए हैं.