सरयू नदी का जलस्तर बढ़ने से तटवर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत

बेल्थरारोड में घाघरा उफान पर है। घाघरा की उठती लहरों से क्षेत्र में बाढ़ की आशंका बढ़ गई है। तटवर्ती इलाकों की तरफ नदी का बढ़ना जारी है। नदी के पानी ने तटवर्ती गांव और खेतों में खड़ी फसल पर कहर बरपाना शुरू कर दिया है। किसान फसल के नुकसान को लेकर परेशान हैं। नदी के कहर से तुर्तीपार स्थित शमशान घाट भी अछूता नहीं रह सका है तथा वह भी पूरी तरह पानी में डूब चुका है।

सरयू नदी के बढ़ाव के चलते दियारांचल के वाशिंदों में दहशत

नदी के इस बढ़ाव के चलते दियारांचल के वाशिंदों में दहशत बढ़ने लगी है. बुधवार की सुबह नदी चांदपुर गेज पर खतरा बिन्दु 58 मीटर को पार कर 21 सेंटीमीटर का बढ़ाव दर्ज कराते हुए 58.21 मीटर पर बह रही थी. नदी दतहां चट्टी के पश्चिम व्यापक रूप से फैली हुई है.

गंगा में अचानक आयी बाढ़ के कहर से नौरंगा के ग्रामवासियों में मची अफरा तफरी

मंगलवार के दिन किसान अपनी ट्रैक्टर को सुरक्षित ठिकाने पर ले जाते समय सड़क में हुए कटान में बह जाने से ट्रैक्टर पानी में पलटकर बहने लगा.