मनियर कस्बा के चाँदूपाकड़ निवासी पुरन्जय शर्मा का कहना है कि विगत कुछ माह पूर्व एक कटरा का निर्माण करवाया था और विद्युत व्यवस्था के लिए एक किलोवॉट का कामर्शियल कनेक्शन के लिए आवेदन किया था जो विभागीय जाॅचोपरांत विगत नौ अप्रैल को स्वीकृत हो गया था. लेकिन उपभोक्ता के बार-बार आग्रह के बावजूद विभागीय लापरवाही के कारण मीटर नहीं लग पाया था.
Tag: #officials
कार रेलवे में तैनात सेक्शन इंजीनियर सुजीत कुमार सीतामढ़ी से रसड़ा के लिए निकले थे. वे वाहन के मैप के सहारे सीतामढ़ी से रसड़ा के लिए जा रहे थे. मैप का दिशा निर्देश उनके समझ में नही आया और वे बिल्थरारोड पहुंचने के बाद मधुबन मार्ग से जाने लगे. कार जैसे ही मधुबन रेलवे ढाला पार किया तो निर्माणाधीन मार्ग के अति जर्जर होने से उक्त कार असंतुलित हो जाने से सड़क की खन्ती में की तरफ जाकर फिसल कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.