शहीद मंगल पाण्डेय के स्मारक स्थल के चतुर्दिक विकास के लिए 1 करोड़ 45 लाख रुपये स्वीकृत

रविवार को नगवा, अखार ढाला स्थित मंच के कैम्प कार्यालय पर कार्यसमिति की बैठक अध्यक्ष कृष्णकांत पाठक की अध्यक्षता में हुई. मंगल पांडेय स्मारक स्थल पर हाल, लाइब्रेरी एवं टॉयलेट ब्लॉक विकसित किए जाने का सदस्यों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया. क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी रविंद्र कुमार के प्रयासों की भी सराहना की गई और अति शीघ्र कार्य प्रारंभ कराए जाने की घोषणा के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया.

सपा नेता कमलेश वर्मा ने शहीद स्मारक पर दीपोत्सव मनाकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

वर्मा ने दीपावली के दिन शहीद स्मारक बैरिया पर दीपोत्सव मनाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. शाम को जगदेवा ढाही पर मां लक्ष्मी की मूर्ति के पट खोलने के बाद वहां उपस्थित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार में नगर पंचायत विकास से कोषों दूर है. पूरे नगर पंचायत में पानी निकासी की व्यवस्था बदहाल है. लेकिन नगर पंचायत प्रशासन पांच साल तक चैन की वंशी बजाकर सो रहा था. यदि नगर पंचायत की जनता सेवा का मौका देती है तो कोई भी वार्ड विकास से अछूता नहीं रहेगा.

रेवती: ऐतिहासिक शौर्य स्थल पर स्मारक बनाने के लिए जमीन का माप लिया गया

शौर्य स्थल के समिति के संयोजक अतुल पाण्डेय बब्लू सहित अन्य लोगों की मौजूदगी में आर्किटेक्ट इंजिनियर अभिमन्यु सिंह ने रफ ले आउट तैयार करते हुए ग्राम प्रधान चम्पा देवी से रख रखाव प्रमाण पत्र लिया गया.