अवैध बालू लदे 48 ट्रक सीज, बालू माफियाओं में मचा हड़कंप

थाना प्रभारी मुहम्मद फहीमकुरैशी ने बताया कि अपने हमराहियों के साथ के गस्तके दौरान सहतवार क्षेत्र बालू लदी हुई ट्रक को रोका और कागजात चैकिंग के दौरान सहीं नहीं मिला. इसी बीच लाल बालू लदा ट्रक आता दिखाई दिया.

नरहीं: प्रतिबंध के बावजूद अवैध खनन से बाज नहीं आ रहे खनन माफिया

ताजा मामला बड़का खेत पलिया खास गांव के बाहर बुधवार की देर शाम का बताया जा रहा है. जहां सफेद बालू लदा ट्रैक्टर आ रहा है. पुलिस को देखते ही वह जमीन पर बालू गिरा देता है. कारखास सिपाही कुछ और सिपाहियों को बुला कर फिर सफेद बालू ट्राली पर लोड किया जाता है. फिर कारखास सिपाही ट्रैक्टर को थाने पर जाने के लिए लेकर चल देता है लेकिन ट्रैक्टर नरहीं थाना नहीं पहुंच पाता है.