जिलाधिकारी ने रसड़ा तहसील में की जनसुनवाई, पुलिस व राजस्व विभाग की टीम मौके पर जाकर जनसुनवाई करने और फैसला देने का दिया निर्देश

जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि जनता की समस्याओं को गंभीरता से लिया जाए और उसे जल्द से जल्द निस्तारित किया जाए. इस अवसर पर एसडीएम सर्वेश यादव, सीओ व अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे.

नवरात्र में मां दुर्गा के मूर्ति पांडाल बनाये जाने वाले 22 चिह्नित स्थानों का सीओ बैरिया व एसएचओ ने सुरक्षा तैयारियों को लेकर किया स्थलीय निरीक्षण

सीओ बैरिया ने स्थलीय निरीक्षण के पश्चात प्रभारी निरीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।सीओ बैरिया के नेतृत्व में पुलिस टीम सर्व प्रथम मूर्ति नं एक स्थल पर पहुंचे. जहां से विभिन्न मूर्ति स्थलों का जायजा लेते हुए पैदल ही रामलीला मैदान पहुंचे.

एसएचओ मनियर के नेतृत्व में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

प्रभारी निरीक्षक मनियर कमलेश कुमार पटेल अक्सर चट्टी चौराहों पर पुलिस बल के साथ मुस्तैद रहते हुए संदिग्ध लोगों पर नजर बनाए हुए हैं तथा चट्टी चौराहों पर फ्लैग मार्च करते रहते हैं ताकि क्षेत्र में शांति का माहौल कायम हो. उनके साथ उपनिरीक्षक पंकज कुमार सिंह तथा मनियर थाने के कांस्टेबल गण उपस्थित थे