त्योहारों के मद्देनजर सीओ बैरिया की अध्यक्षता में शांति समिति की हुई बैठक

सीओ बैरिया ने कहा कि यहां प्रचुर मात्रा में पुलिस फोर्स मुस्तैद रहेगी तथा इधर आतिशबाजी नहीं होने दिया जायेगा।क्षेत्र में दीपावली पर रखी जाने के बाबत कहा कि पांडाल में बालू आदि की व्यवस्था रखना होगा. पांडाल के पास ज्यादा भीड़ न हो.

श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ स्थल की यातायात व्यवस्था और सुरक्षा का सीओ ने लिया जायजा

रविवार को देर शाम जहां जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी के साथ प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने यज्ञ स्थल पर पहुंचकर व्यवस्था के बारे में जानकारी ली वहीं पर सोमवार को दोपहर में नगर क्षेत्राधिकारी प्रीति त्रिपाठी ने यज्ञ स्थल, प्रवचन पंडाल, भोजन व्यवस्था, भोजनालय, जलपान गृह के साथ बाहर से आने वाले लोगों के निवास स्थल एवं पार्किंग व्यवस्था का जायजा लिया.

नवरात्र में मां दुर्गा के मूर्ति पांडाल बनाये जाने वाले 22 चिह्नित स्थानों का सीओ बैरिया व एसएचओ ने सुरक्षा तैयारियों को लेकर किया स्थलीय निरीक्षण

सीओ बैरिया ने स्थलीय निरीक्षण के पश्चात प्रभारी निरीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।सीओ बैरिया के नेतृत्व में पुलिस टीम सर्व प्रथम मूर्ति नं एक स्थल पर पहुंचे. जहां से विभिन्न मूर्ति स्थलों का जायजा लेते हुए पैदल ही रामलीला मैदान पहुंचे.

एसडीएम व सीओ ने महाबीरी झण्डे के निर्धारित मार्ग का किया निरीक्षण

बेल्थरारोड-देवरिया मार्ग जोड़ने वाली साहुन पुर-बांसपार बहोरवां मार्ग इन दिनों काफी जर्जर हो चला है. सड़क की पीच की जगह अब कंकड़ व मिट्टी दिखलाई देने लगा है. इस मार्ग से करीब एक दर्जन गांवों के लोगों का आना जाना है. विशेषकर स्कूली बच्चों के लिए यह मार्ग जानलेवा बन चुका है.

थाना समाधान दिवस पर एसडीएम , सीओ सुनी समस्याएं, कई मामलों का हुआ निस्तारण 

थाना समाधान दिवस बांसडीह में शनिवार को एक अलग ही अंदाज में लोगों का विश्वास देखा गया. नवागत उप जिलाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस संपन्न हुआ.