कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर पुलिस ने यातायात व्यवस्था में किया बदलाव, शहर में प्रतिबंधित रहेंगे भारी वाहन

बैरिया की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को थाना दुबहर के पास सोमवार तीन बजे से स्नान पर्व समाप्ति तक रोका जायेगा. वाहन नरहीं व फेफना की तरफ जाना चाहते हैं तो वह बैरिया के चिरैया मोड़ से होते हुए सहतवार, बांसडीह ,सुखपुरा, गड़वार (त्रिकालपुर तिराहा) से होते हुए फेफना व नरही जायेंगे.

छाड़न में नहाने के दौरान पैर फिसलने से युवक की मौत

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777 यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे. बांसडीह, बलिया. कोतवाली क्षेत्र के …

गंगा नदी में नहाते समय तीन भाई डूबे, साहसी लड़की और महिला ने दो भाइयों को बचाया, तीसरा भाई नदी में समाया

बैरिया थाना क्षेत्र के ग्राम सभा केहरपुर गांव के पुरवा गंगौली गांव निवासी राजू सिंह की पत्नी रिंकू देवी अपने बड़े पुत्र अमन कुमार 15 वर्ष अतुल कुमार 13 वर्ष सूरज कुमार 11 वर्ष व छोटे भाई कृष्णा सिंह की पुत्री आरुषि 13 वर्ष को लेकर सुबह करीब 7 बजे गंगौली गांव के समीप बने ठोकर संख्या 27,900 पर स्नान करने पहुंची थी. इसी बीच मां रिंकू देवी कपड़ा धो रही थी और तीनों भाई बगल में नहा रहे थे. इसी बीच तीनों भाई का पैर फिसल गया और डूबने लगे.