पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन, एम्स में ली आखिरी सांस

सुषमा स्वराज दिसंबर 2016 से ही बीमार चल रही है. उन्हें लंबे समय से डाइबिटिज की भी शिकायत थी. बाद में उनकी किडनी फेल हो गई थी, जिसके बाद सुषमा स्वराज की किडनी की ट्रांसप्लांट सर्जरी हुई. बीमारी की वजह से ही उन्होंने 2019 लोकसभा चुनाव से खुद को अलग रखा था.

चड़वां बरवां के रिटायर्ड फौजी ने सुषमा स्वराज को गुर्दा देने की पेशकश की

सिकन्दरपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत चड़वां बरवां के पुरवा दादर के अवकाश प्राप्त फौजी स्वामी नाथ वर्मा (65) ने भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को अपना गुर्दा देने की पहल की है. उन्होंने यह पहल स्वेच्छा से किया है.