क्षेत्राधिकारी बैरिया त्र्यंबक नाथ दुबे ने सर्किल के बैरिया, दोकटी, रेवती व हल्दी थानों में मुख्यमन्त्री के अपेक्षाओं के अनुरूप समस्त अधीनस्थों को स्वच्छता व कर्मठता तथा निष्ठापूर्वक कर्तव्य पूर्ति का शपथ दिलाया, साथ ही समस्त सहयोगियों के साथ मिल कर थानों की साफ सफाई की.