Tag: सीए
बलिया का नाम रोशन करते हुए गीतम श्री ने सीए फाइनल परीक्षा प्रथम प्रयास में ही पास कर एक नारी सशक्तिकरण की दिशा में एक नया अध्याय जोड़ा है. गीतम ने प्रथम प्रयास में ही CA प्रवेश परीक्षा CPT एवं IPCC की परीक्षा तथा अब CA फाइनल पास कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. गीतम ने साथ ही साथ CA इंस्टीट्यूट से परमिशन लेकर B.Com कोर्स भी अहमदाबाद (गुजरात) यूनिवर्सिटी से किया. उसे भी उच्च अंकों से पास करने का गौरव प्राप्त किया.