शहीद रमाशंकर यादव की बेटी की शादी को एमपी सीएम ने यादगार बना दिया

31 अक्टूबर को भोपाल जेल ब्रेक कांड में शहीद हुए पुलिसकर्मी रमाशंकर यादव की बेटी सोनिया यादव की शादी शुक्रवार को हुई. पिता के शहीदी के दो दिन बाद होने वाली शादी हादसे के बाद की परिस्तिथियों की वजह से टाल दी गई थी, लेकिन जब शादी हुई तो इस तरह से हुई कि पूरे भोपाल के लिए यादगार बन गई.

इसी 9 दिसम्बर को तय है रमाशंकर की बेटी की शादी

भोपाल सेंट्रल जेल में बीती रात आतंकियों के हाथो मार गए हेड कांस्टेबल रमाशंकर सज्जन व शांति स्वभाव के व्यक्ति थे. जेल पुलिस की नौकरी के बाद से वे भोपाल में लगभग सेटल्ड हो गए थे. जेल में राइटर अर्थात मातहतों की जिम्मेदारी निर्धारित करने वाली भूमिक में वे थे. लम्बे समय से वे इस जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे थे. बीते कुछ दिनों से वे अस्वस्थ चल रहे थे. इसलिए फिलवक्त वे आरक्षी का काम कर रहे थे.

बलिया का एक और जाबांज भोपाल जेल में शहीद

भोपाल की जेल से रविवार की रात बलिया के मूल निवासी हेड कांस्टेबल रमाशंकर यादव (55) पुत्र हरिहर यादव की हत्या कर फरार हुए सभी कैदियों को पुलिस ने शहर के बाहरी इलाके में एक एनकाउंटर में मार गिराया है. राज्य के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने मीडिया को यह जानकारी दी है.