अब मोबाइल एप्प के माध्यम से होगी सातवीं आर्थिक गणना

आर्थिक गणना में परिवारों के उद्यमों, गैर-जोत कृषि और गैर-कृषि क्षेत्र में वस्तुओं/सेवाओं (स्वयं के उपभोग के अलावा) के उत्पादन एवं वितरण की गणना की जाएगी.

हरी झंडी दिखाकर सीडीओ ने शुरू की सातवीं आर्थिक गणना

इस संदर्भ में पर्यवेक्षक और प्रगणक को सख्त निर्देश दिया गया कि जो भी आंकड़े लेंगे सही और सटीकता का विशेष ध्यान रखते हुए लेंगे.