लीलकर में पुलिस ने शराब भट्ठियों पर मारा छापा

अवैध शराब की बिक्री पर पूर्णतया रोक लगाने को लेकर शासन से चल रहे अभियान के तहत् मंगलवार को सिकंदरपुर थाना पुलिस ने लीलकर गांव में जमकर छापेमारी की. इस दौरान जमीन के अंदर गाड़े गए 250 लीटर अवैध शराब को पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया. इससे शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया. पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार झा के निर्देश पर सिकंदरपुर थानाध्यक्ष बृजेश कुमार शुक्ला अपने हमराहियों सहित लीलकर गांव में पहुंच ग्रामीणों की सहायता से धधक रही कई भट्ठियों को नष्ट किया, जिससे शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया

चौकन गांव के प्रधान की मौत, पिता ने दी मुखाग्नि

ग्राम पंचायत चौकन के प्रधान रोहित कुमार (26) नहीं रहे. मालूम हो कि पिछले रविवार को सहतवार थाना क्षेत्र के बघाव के पास वे सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. वाराणसी में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. उनका शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया.

जीप बाइक टक्कर में दो युवक घायल

सहतवार थाना क्षेत्र के बघाव गांव के पास रविवार को जीप एवं बाइक में जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक सवार बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के चौकन गांव निवासी मनोज राजभर (22) व विजय राजभर (23) गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.

बेकाबू बाइक ने ली दो की जान

बांसडीह रोड थाना क्षेत्र में सहतवार की ओर बाइक से जा रहे दो लड़के रविवार को अनियंत्रित होकर हादसे के शिकार हो गए. जीन बाबा के स्थान के पास हुए इस हादसे में रोहुंआ निवासी रजनीश दूबे (18) और पुरास के मठिया निवासी रविशंकर गोस्वामी गंभीर रूप से जख्मी हो गए. आसपास के लोगों ने उन्हें तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया. हालांकि डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

खोरौली में महिला को बंधक बनाकर लूटा मवेशी

सहतवार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा खोरौली में सोमवार की रात पिकअप एवं मोटरसाइकिल से आए एक दर्जन हथियारबन्द बदमाशों ने महिला को बन्धक बना कर एक भैंस और पड़िया खोल ले गए. हाई टेक मवेशी लूट की इस घटना से क्षेत्र के पशु पालकों मे दहशत है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि खोरौली मुख्य मार्ग स्थित प्राथमिक विद्यालय के समीप रहने वाली जीउती देवी सोमवार की रात मवेशियों के पास खाट पर सोयी थी. रात करीब 11 बजे पिकअप एवं दो मोटरसाइकिलों पर सवार लगभग एक दर्जन हथियारबन्द बदमाशों ने जान से मारने की धमकी देते हुए उनकी भैंस व पड़िया को खोलकर पिकअप पर लाद कर आराम से निकल गए.

हल्दी सहतवार रोड के भी दिन फिरे, निर्माण कार्य तेज

कहते हैं घुरे के भी दिन फिरते हैं. इस बात की तस्दीक कर रहा बलिया जिले का हल्दी सहतवार मार्ग. बरसो बाद प्रशासन को इस पर दया आई. बलिया, बैरिया और बांसडीह सरीखे तीन-तीन विधानसभा क्षेत्रों के बार्डर पर पर दर्जनों गांवों को बरसों बाद सड़क की सौगात मिली है. इन गांवों को एनएच 31 से जोड़ने वाले हल्दी-सहतवार मार्ग का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. बरसात से पहले सड़क पर गिट्टी बिछाने का काम पूरा हो जाएगा, जिससे कीचड़ से राहत मिलेगी.