
समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री नारद राय को 76356 मत मिले. बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी शिवदास प्रसाद वर्मा को 9936 तथा कांग्रेस के ओमप्रकाश तिवारी को 2136, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अजय पुत्र केदार को 512, स्वदेश जनसेवक पार्टी के अजय पुत्र राजनारायण को 272 , विकासशील इंसान पार्टी के प्रत्याशी जितेंद्र तिवारी को 3857, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के प्रकाश कुमार को 233, ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रत्याशी शमीम खान को 682,वंचित समाज इंसाफ पार्टी के शंकर राम रावत को 234, लोक जनशक्ति पार्टी के सागर सिंह को 344 तथा निर्दलीय प्रत्याशी अर्जुन कुमार को 380, धर्मेंद्र कुमार को 700 तथा रमाशंकर तिवारी को 813 मत मिले हैं. 1048 लोगों ने नोटा का इस्तेमाल किया है.