
Tag: शिवपुर दियर


बलिया के पुलिस अधीक्षण एस. आनंद ने बताया कि दुबहर थाना क्षेत्र के शिवपुर दियर ब्यासी गांव में दो पक्षों के बीच काफी दिनों से बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था, जिसे लेकर बुधवार की शाम दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया. एक पक्ष ने यथार्थ विक्रम सिंह के सिर में गोली मार दी, जिसकी वाराणसी ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई.












दुबेछपरा रिंग बांध टूटने से इलाके के लगभग दो दर्जन गांवों की 35 हजार की आबादी प्रभावित हुई है. इन ग्रामीणों के सर पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. जिला प्रशासन और स्वयं ग्रामीण बीते कई दिनों से बांध को बचाने के लिए जद्दोजहद कर रहे थे. फिलवक्त दुबेछपरा ढाले पर भगदड़ के हालात हैं. हाईवे पर ट्रैफिक ठहर सा गया है. दुबे छपरा रिंग बांध प्राथमिक विद्यालय के सामने करीब 20 फीट की दूरी में टूटा है.

आरोप लगाया कि कई बाढ़ प्रभावित गांवों जैसे नौबरार, इब्राहिमाबाद, उदयपुरा बेलहरी, चांदपुर, शिवपुर नम्बरी, शिवपुर दियर, जवहीं कंसपुर आदि गांवों में जो थोड़ी बहुत राहत पहुंच रही है, उससे दलित, गरीब अति पिछड़े वर्ग के लोग वंचित हो रहे हैं क्योंकि क्षेत्रीय दबंगों द्वारा राहत सामग्रियों का बंदरबंाट किया जा रहा है.