Featured Story, अध्यात्म, जिला जवार, लाइफ मंत्रा, स्पेशल नगवा गांव में आदर्श रामलीला कमेटी के रंग मंच पर एक नवंबर से चल रहे रामलीला का समापन प्रभु श्रीराम के राज्याभिषेक के साथ संपन्न गौरतलब है कि 1922 से नगवा में अनवरत रामलीला का मंचन ग्रामीणों के द्वारा किया जा रहा है, जिसके 100 वर्ष पूरे होने पर कमेटी के सभी नए तथा पुराने कलाकारों को अंगवस्त्रम से सम्मानित किया गया.
जिला जवार शहीद मंगल पांडे स्मारक परिसर में आयोजित होगा रामनवमी महोत्सव शहीद मंगल पांडे स्मारक परिसर में आयोजित होगा रामनवमी महोत्सव