इलाज के लिए इस क्षेत्र के लोग बलिया,वाराणसी न जाय इस लिए यहां 100 बेड का अस्पताल जल्द से जल्द शुरू कराने की योजना है. इस अस्पताल में लगाने के लिए लगभग चार करोड़ रुपये की तमाम जांच मशीनें आ गयी है. वेंटिलेटर से लेकर डाइलेसिस मशीन,आप्रेशन के औजार व एसी मशीनें सामिल है.