Tag: विशुनपुरा
भीषण ठंड को देखते हुए बांसडीह उप जिलाधिकारी राधेश्याम पाठक व तहसीलदार लाल बाबु दुबे ने स्वयं अपने गाड़ी में कम्बल लेकर वितरण करने के लिए चल दिए. उन्होंने क्षेत्र के शिवराम पट्टी, ताजपुर मुड़ियारी, कोटवा, खादीपुर, विशुनपुरा, सुल्तानपुर, मानिकपुर आदि विभिन्न जगहों पर सैकड़ों गरीबों को कम्बल प्रदान किया व पूरे क्षेत्र का भ्रमण कर अलाव जलने के बारे में जानकारी प्राप्त की.