जिला सेवायोजन कार्यालय बलिया तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बलिया के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन आईटीआई बलिया में किया गया. जिसमें तीन कंपनियों ने प्रतिभाग किया. जिसमें क्वेशकॉर्पस लिमिटेड नोएडा में 41, सीडैक इंडिया लिमिटेड नोएडा में 25 तथा जियो लाइफ केयर गोरखपुर में 4 अभ्यर्थियों का चयन हुआ.