Tag: रेल मंत्री
दीपावली तक बलिया को एक और नई सौगात मिलने वाली है. सांसद भरत सिंह ने भरोसा जताया है कि बलिया से दिल्ली के लिए नई ट्रेन का संचालन शुरू होने वाला है. सांसद ने रेल मंत्रालय से स्वीकृति मिलने के बाद बताया कि आजादी के बाद अब तक बलिया से दिल्ली की सीधी ट्रेन न होना सदैव से सालता रहा, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने बलियावासियों की यह मांग पूरी करके वीर शहीदों को सम्मान दिया है.
रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने सांसद भरत सिंह को आश्वस्त किया है कि बलिया रेलवे स्टेशन के लिए 24 डिब्बे का वाशिंग पिट स्वीकृत हो गया है. महीने भर में इसका टेंडर हो जाएगा. बलिया स्टेशन पर दो स्वचालित सीढ़ियां इस वर्ष के अंत तक लग जाएंगी. साथ ही बलिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के विस्तारीकरण का काम चल रहा है.