संत सुदिष्ट बाबा के धनुष यज्ञ मेले में शनिवार को श्रीराम कथा की शुरुआत करते हुए पंडित विजय नारायण महाराज ने राम नाम की महिमा, सन्त का महत्व, सन्त महात्माओं का आचरण व उनसे समाज को मिलने वाले दिशा निर्देश पर विस्तार से प्रकाश डाला. पहले दिन प्रवचन सुनने काफी संख्या मे धर्मानुरागी नर नारी इकट्ठा हुये.