दिल्ली-बनारस बुलेट ट्रेनः लो भइया, खबर तो दौड़ने लगी

यूपी में इलेक्शन के चलते आखिरकार बनारसियों की लॉटरी निकल ही आई. तो मितरों अहमदाबाद-मुंबई के बाद दूसरी बुलेट ट्रेन दिल्ली बनारस के बीच दौड़ेगी. सिर्फ 2 घंटे 40 मिनट में यह तय करेगी 782 किलोमीटर का फासला. चर्चा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस प्रोजेक्ट में स्वयं रुचि ले रहे हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक दिल्ली-वाराणसी बुलेट ट्रेन का रूट अलीगढ़, आगरा, कानपुर, लखनऊ और सुल्तानपुर से होते हुए गुजरेगा.