ठंड के कारण जिले के 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को 1 जनवरी तक छुट्टी

शीतलहर के कारण जिले से सभी प्री प्राइमरी से कक्षा 12 तक के सभी विद्यालय,कॉलेज और मदरसों में 30.12.2019 से 01.012020 तक शिक्षण कार्य बंद रहेंगे.

यू-डिस कोड तीन दिन के भीतर उपलब्ध करवाएं मदरसे

जनपद के आधुनिकीकरण योजना से आच्छादित लाट संख्या- 1446, 2018, 1891, 849, 456, 273, 672, 1506 के मदरसों को सूचित करते हुए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नरेन्द्र विश्वकर्मा ने बताया है कि आलिया स्तर तक के मदरसे जिला विद्यालय निरीक्षक तथा तहतानियां व फौकानियां स्तर के मदरसे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से सम्पर्क कर मान्यता की प्रमाणित प्रति एवं सोसाईटी के पंजीकरण की प्रमाणित प्रति के साथ निर्धारित प्रपत्र भरकर अपने-अपने मदरसे के यू-डिस कोड़ प्राप्त कर कार्यालय को तीन दिन के अन्दर उपलब्ध कराये, ताकि सूचना शासन को उपलब्ध कराया जा सके.