मल्ल शिरोमणि अब विकिपीडिया पर

जी हां, आखिरकार राधेश्याम राय का 40 सालों से चल रहा अथक प्रयास रंग लाया. अमूमन पर्दे के पीछे रहकर अभियान की कमान संभालने वाले श्री राय ने आखिकार विरोधियों को चित कर ही दिया. हिंद केसरी स्वर्गीय मंगला राय पर आधारित मल्ल शिरोमणि शीर्षक आलेख विकिपीडिया पर अनुमोदित हो गया है.

मंगला राय फेडरेशन कप को कुश्ती संघ की मान्यता

रुस्तम ए हिन्द, हिन्द केसरी मंगला राय के जन्म शताब्दी के अवसर पर आयोजित आल इंडिया चैंपियनशिप टूर्नामेंट को भारतीय कुश्ती संघ ने आधिकारिक मान्यता दे दी है. जी हां, आपको बता दें कि स्व. मंगला राय के जन्म शताब्दी के अवसर पर उनके पैतृक गांव जोगा मुसाहिब जनपद गाजीपुर में आल इंडिया चैंपियनशिप टूर्नामेंट का आयोजन 11 नवम्बर से 13 नवम्बर तक निर्धारित किया गया है.

मंगला राय की स्मृति में भव्य आयोजन की तैयारी

रुस्तम-ए-हिंद मंगला राय की स्मृति में 11 से 13 नवम्बर 2016 को आयोजित होने जन्म शती समारोह को लेकर गाजीपुर चहल पहल अभी से शुरू हो गई है. करईल की शान कहे जाने वाले मंगला राय का लोहा पूर्वांचल ही नहीं, पूरा हिंदुस्तान मानता था.