Tag: भगवान श्रीकृष्ण
भागवत जी की कथा श्रवण करने से भक्ति ज्ञान वैराग्य पुष्ट होता है : पंडित आदित्य चौबे
गड़वार(बलिया): क्षेत्र के नारायनपाली गांव में आयोजित संगीतमय भागवत कथा के प्रथम दिवस कथावाचक पंडित आदित्य चौबे ने श्रीमद्भागवत के महात्म्य के बारे में श्रोताजनों को विस्तार से बताया।कहा कि भागवत है क्या, भागवत किसने लिखा, हम भागवत क्यों सुनें, भागवत श्रवण करने का लाभ क्या है, इन सब बातों का विचार करना ही भागवत महात्म्य है।