बलिया-मऊ मार्ग जाम कर जताई नाराजगी

आधा दर्जन गांव के आक्रोशित ग्रामीणों ने तीन हफ़्तों से विद्युत सप्लाई ठीक से न किये जाने के विरोध में बुधवार के गढ़िया स्थित विद्युत पावर स्टेशन पर प्रदर्शन कर गेट के सामने बलिया-मऊ मार्ग जाम कर दिया. एक घंटे जाम के दौरान सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतारें लग गयी.

जब फरियादी बन कर पहुंचे विधायक जी

बिल्थरारोड तहसील दिवस पर बिजली आपूर्ति की समस्या को लेकर विधायक गोरख पासवान भी फरियादियों की कतार में खड़े हो गए. यह देख सीडीओ के. बालाजी ने ससम्मान विधायक को अपने बगल में बिठाया. विद्युत विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. तहसील दिवस पर कुल 222 आवेदन पत्र आए, जिसमें 32 का निस्तारण किया गया. विधायक पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री की ड्रीम प्रोजेक्ट तहसील स्तरीय नगरीय नवीन विद्युत उपकेन्द्र की व्यवस्था डेढ़ माह से चरमरा गई है. करमौता 132 केबीए की पुरानी लाइन व तार से विद्युत आपूर्ति की जा रही है, जबकि नई लाइन आज तक चालू नहीं की गई.