बांसडीह में करेंट की चपेट में आए युवक की मौत

बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के डूही मुंशी निवासी सुनील पटेल (34) पुत्र परशुराम पटेल की मौत करेंट की जद आने से हो गई. यह वाक्या उस वक्त हुआ, जब गांव में ही लगे खम्भे पर चढ़ कर वह तार जोड़ रहा था. उसी वक्त बिजली चली आई और उसके जद में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

छत से गिर कर मजदूर की मौत, झुलसी किशोरी ने दम तोड़ा

बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के मैरीटार गांव में छत से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई. सुखपुरा थाना क्षेत्र के तपनी में झुलसी किशोरी ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. उधर उभावं थाना क्षेत्र सुरजीपुर में एक युवक करेंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया, हालत गंभीर होने पर वाराणसी रेफर.