Tag: प्रेम प्रपंच
मंडुआडीह निवासी काशी विद्यापीठ की छात्रा श्वेता उर्फ लवलिका (23 वर्ष) व अशोक होटल के मालिक अमित सिंह के बीच दोस्ती थी. श्वेता अक्सर होटल में आती जाती थी. काउंटर पर भी बैठती थी. अभी विवाद की वजह स्पष्ट नहीं है. पुलिस ने बताया कि आरोपी अमित ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से श्वेता को गोली मारी है. मूल रूप से देवरिया निवासी श्वेता के पिता मनोज सिंह यूपी पुलिस में कांस्टेबल थे. 3 साल पहले वाराणसी में स्नान के दौरान गंगा में डूबने से उनकी मौत हो गई थी.
बहरियाबाद थाना क्षेत्र अन्तर्गत बबुरा गांव में 13 दिसंबर को मिले अज्ञात के शव की पहचान कर ली गयी है. मृतक की पहचान भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र के ऐमावंशी गांव निवासी प्रमोद सिंह उर्फ सोनू पुत्र श्याम नारायण सिंह के रूप में हुई है. प्रमोद की बडी ही नृंशस तरीके से हत्या कर के शव को बबुरा गांव के पास फेंक दिया गया था.