एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर – जब बैरिया तहसील परिसर में ही हो गई जमकर मारपीट

बैरिया (बलिया) से वीरेंद्र नाथ मिश्र

बैरिया तहसील परिसर में जमानत कराने पहुंचे दो पक्षों के लोग जमकर मारपीट कर दिए. इस वारदात में 3 महिलाओं सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने बल का प्रयोग करते हुए मारपीट कर रहे लोगों को तितर-बितर किया तथा 4 लोगों को हिरासत में ले लिया है. अन्य लोगों के लिए भी पुलिस दबिश दे रही है.

बता दें कि बैरिया कस्बे की एक विवाहित युवती को बैरिया कस्बे का ही एक युवक भगा ले गया था. जबकि उक्त युवती का विवाह बलिया जनपद के ही रसड़ा कोतवाली क्षेत्र में हो चुका है. वैसे उक्त भगाने का आरोप युवती के पिता का है. युवक और युवती दोनों पक्ष बैरिया कस्बे के ही निवासी हैं और अल्पसंख्यक समुदाय से संबंधित हैं. कुछ दिन पूर्व युवक युवती को साथ लेकर बैरिया वापस आ गया और अपने घर रहने लगा. युवती के पिता ने इसके बाद बैरिया थाने में अपनी बेटी को उसके हिफाजत में दिलाने की गुहार लगाई.

बुधवार को बैरिया थाने में दोनों पक्षों की पुलिस की मौजूदगी में बातचीत चली, लेकिन जब बात नहीं बनी तो बैरिया पुलिस ने लड़की के पिता और आरोपित युवक को 151 के अंतर्गत चालान कर दिया. दोनों लोग बैरिया तहसील में जमानत के लिए पहुंचे थे. वहां दोनों पक्ष के और भी लोग पहुंच गए. लड़की को उसके माता-पिता के घर रखने अथवा लड़के के घर रखने के सवाल पर दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए और तहसील में देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई. तहसील में भगदड़ की सूचना पर सदल बल पहुंचे बैरिया एसएचओ को हल्के बल का भी प्रयोग करना पड़ा. पुलिस ने मारपीट में संलिप्त चार लोगों को हिरासत में ले लिया है. उधर, लड़की के पिता और आरोपित युवक दोनों लोगों को एसडीएम बैरिया ने 14 दिन के लिए जेल भिजवा दिया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE