ग्राम प्रधान पचरुखा उमरावती देवी ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ

 विकास खण्ड के पचरूखा ग्रामसभा में हुए उपचुनाव में जीत हासिल करने वाली ग्राम प्रधान उमरावती देवी ने मंगलवार के दिन पद एवं गोपनीयता की शपथ लिया.

उप चुनाव-सबसे ज्यादा वोट पचरुखा में, सबसे कम चक गिरधर में पड़े

जिले में रिक्त प्रधान पद के चार ग्राम पंचायतों में उपचुनाव कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सकुशल सम्पन्न हो गया. इस दौरान कुल मिलाकर 60.3 % वोट पड़े.

रेवती में सात और बैरिया में तीन प्रत्याशियों ने किया नामांकन

पांच ग्राम पंचायतों में रिक्त प्रधान पद, 19 ग्राम पंचायत सदस्य और एक बीडीसी पद के उपचुनाव की प्रक्रिया मंगलवार को शुुरू हो गई. संबंधित ब्लाकों पर रिक्त पदों के सापेक्ष प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया

सपा उम्मीदवार लक्ष्मण गुप्त व सुभासपा कार्यकर्ता पर मुकदमे दर्ज

बलिया नगर कोतवाली पुलिस ने बलिया नगर से सपा के घोषित प्रत्याशी लक्ष्मण गुप्त व संतमणि के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 171एफ का अभियोग पंजीकृत किया है. उधर, भासपा कार्यकर्ता पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए मुदकमा दर्ज किया गया है.