दुआरे लागल बारात त समधिन के लागल……

नगर पालिका प्रशासन बलिया ने बरसात में तेजी आने के साथ ही नालियों की खुदाई तथा निर्माण को लेकर काम तेज कर दिया है. किनारे पर नालियों की खुदाई से मकानों के गिरने का आतंक बना हुआ है. नगर के चमन सिंह बाग रोड निवासी संजीव कुमार और प्रणाम पुणे नगर पालिका प्रशासन की कार्यों की आलोचना की.

बलिया शहर में सड़क के लिए 329.56 लाख रुपये

उत्तर प्रदेश शासन ने मौजूदा वित्तीय वर्ष में नगरीय सड़क सुधार योजना के तहत नगर पालिका परिषद बलिया में सड़कों का निर्माण कराये जाने के लिए कुल 329.56 लाख रुपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है. प्रथम किश्त के रूप में 164.78 लाख रुपये मंजूर भी किये हैं.

देख तमाशा रसड़ा का

हल्की सी बारिश ने ही आदर्श नगर पालिका के तथाकथित विकास की कलई खोल दी. इस साल बेहतर बारिश की संभावना जताई जा रही है. हालांकि जिले में शुरुआत वैसी नहीं रही है. फिर अगर बरसात ठीक ठाक हो गई तो नगर वासियो की फजीहत होनी तय है. वजह है नगर में जल निकासी की खस्ताहालत. पिछले कई सालों से दमदार बारिश न होने के चलते संकट इतना नहीं गहराया, मगर इस साल यहां के बाशिंदे आशंकित है.

नगर पालिका को नालियों के मरम्मत की याद बारिश में आई

नगर पालिका बलिया में विकास धन का बंदरबांट किया जा रहा है. बलिया शहर में इस समय नालियों का बुरा हाल है. बारिश शुरू होने के बाद नगरपालिका प्रशासन को नालियों की मरम्मत की याद आई. आए दिन नालियों की सफाई की जाती है. कूड़ा बरसात होते ही फिर नालियों में चला जाता है.

छात्रों ने नगर पालिका कार्यालय घेरा

शहर की खस्ताहाल सड़कों के चलते लोगों में चिता व्याप्त है, कारण, बारिश की शुरुआत हो चुकी है. शहरियों का कहना है कि जिस प्रकार से नगर पालिका क्षेत्र की सड़कें एवं नालियां टूटी हुई हैं, उससे नारकीय स्थिति में जीने को मजबूर होना पड़ सकता है. नगर पालिका अध्यक्ष का कार्यालय जिस सड़क पर स्थित है, उसकी स्थिति बदतर है. नया चौक से चंद्रगुप्त मंदिर को जाने वाली सड़क अतिक्रमण से ग्रसित तो है ही, पैदल चलने के लायक भी नहीं है.