नगरा में करंट से युवक की मौत

नगरा थाना क्षेत्र के निकासी निवासी अरविंद उर्फ लाला (21 ) पुत्र कंचन कुमार राजभर की करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई. वह नलकूप पर लगे हैंडपंप से अपनी बाइक धो रहा था. इसी दौरान पास में लगे अर्थिंग के तार में करेंट आ गया. उसकी चपेट में आने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. युवक की मौत से गांव में मातम छाया हुआ है.

नगरा में दंपति को बोलेरो ने रौंदा

बलिया लाइव संवाददाता बलिया। सोमवार की रात नगरा थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर मोड़ पर सड़क पार करने के लिए खड़े पति-पत्नी को तेज रफ्तार बोलेरो ने रौंद दिया. दंपति ने घटना स्थल पर ही …