सिकन्दरपुर (बलिया)। नगरा मार्ग पर संदवापुर गांव के समीप रविवार को वाहनों में आमने सामने से हुई टक्कर में पति, पत्नी और पुत्र घायल हो गए.
इसे भी पढ़ें – हादसे में घायल बुजुर्ग ने दम तोड़ा
बच्चे को इलाज के लिए बलिया ले गए
थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव निवासी ध्रुपचंद चौहान (40 ) अपनी पत्नी कमलावती (35) व पुत्र अनूप (5) के साथ बाइक से सिकंदरपुर आ रहे थे. वे जैसे ही संदवापुर के पास पहुंचे कि सामने से आ रही अन्य बाइक से टकरा गए. इस हादसे में सड़क पर गिर कर तीनों घायल हो गए. मौके पर जुटे लोगों ने इलाज के लिए तत्काल तीनों को सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने अनूप को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
इसे भी पढ़ें – लुधियाना में हादसे में गई शिवपुर दसहा के युवक की जान
- बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
- बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
- बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
- अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
- अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें