Tag: देवरिया
मंडुआडीह निवासी काशी विद्यापीठ की छात्रा श्वेता उर्फ लवलिका (23 वर्ष) व अशोक होटल के मालिक अमित सिंह के बीच दोस्ती थी. श्वेता अक्सर होटल में आती जाती थी. काउंटर पर भी बैठती थी. अभी विवाद की वजह स्पष्ट नहीं है. पुलिस ने बताया कि आरोपी अमित ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से श्वेता को गोली मारी है. मूल रूप से देवरिया निवासी श्वेता के पिता मनोज सिंह यूपी पुलिस में कांस्टेबल थे. 3 साल पहले वाराणसी में स्नान के दौरान गंगा में डूबने से उनकी मौत हो गई थी.
वी क्लासिक मूवीज प्रोडक्शन प्रा. लि. के बैनर तले बनने वाली भोजपुरी फिल्म ‘लागल रहा बताशा’ इंडस्ट्री में परिवर्तन लायेगी. ऐसा कहना है फिल्म के निर्माता संजीव कुशवाहा का. कुशवाहा की मानें तो यह फिल्म प्योर कॉमेडी होगी और लोगों को खूब हंसायेगी. इसलिए फिल्म की कास्टिंग भी काफी इंटरेस्टिंग की गई है.