Tag: दुर्गा पूजा
बांसडीह, बलिया. शारदीय नवरात्रि का समय चल रहा है. अष्टमी नवमी को मेला भी लगेगा. वैसे दुर्गा पूजा पश्चिम बंगाल का प्रसिद्ध माना जाता है लेकिन देवरार गांव स्थित दुर्गा मंदिर पर शारदीय नवरात्रि के सातवें दिन शनिवार को अलग नजारा दिखाई दिया जहां एकत्रित होकर महिलाएं, दो पुरुष एक साथ भोजपुरी में देवी गीत सुना रहे थे. ऐसे में दो देवी भक्त महिलाएं नाचने पर मजबूर हो गई.
पीस कमेटी की बैठक में थानाध्यक्ष ने बताया कि कोरोना वायरस गया नहीं है. कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालन किया जाएगा. मूर्ति पंडाल स्थल व रामलीला स्थान पर कोरोना के नियमों का पालन करते हुए आयोजन किया जाएगा. किसी प्रकार का कोई हादसा व विवाद न हो, इसलिए आयोजक एवं मंदिर के कमेटी के लोग अपना वोलेंटियर रखें. पुलिस से जो भी आपकी अपेक्षाएं होंगी वह पूरी की जाएगी.