Tag: दशहरा
बलिया में 15 नवम्बर तक के लिए क्यों लगी धारा-144
जाने बलिया लाइव की इस रिपोर्ट से
बलिया. जिले में गणेश उत्सव एवं आगामी त्यौहार ईद-ए-मिलाद/बारावफात, दशहरा, दीपावली, गोवर्द्धन पूजा व चित्रगुप्त जयन्ती को दृष्टिगत रखते हुए शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जनपद सीमा के भीतर निवास करने वाले तथा आने जाने वाले समस्त व्यक्तियों के लिए 19 सितंबर से 15 नवंबर तक की अवधि के लिए धारा 144 लागू किया गया है.
जिलाधिकारी ने आयोजकों से कहा कि सभी आयोजक अपने पंडालों में जहां पर भी मूर्ति स्थापित करते हैं वहां पर साफ सफाई की व्यवस्था रखें. अपने वालंटियर नियुक्त करें जिससे कि किसी प्रकार की अव्यवस्था ना हो. साथ ही विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि पंडालों में विद्युत आपूर्ति करते समय इस बात का ध्यान रखें कि कहीं भी तार कटे-फटे ना हो क्योंकि इससे शॉर्ट सर्किट होने का खतरा होता है जिससे पंडालों में आग भी लग सकती है.
पीस कमेटी की बैठक में थानाध्यक्ष ने बताया कि कोरोना वायरस गया नहीं है. कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालन किया जाएगा. मूर्ति पंडाल स्थल व रामलीला स्थान पर कोरोना के नियमों का पालन करते हुए आयोजन किया जाएगा. किसी प्रकार का कोई हादसा व विवाद न हो, इसलिए आयोजक एवं मंदिर के कमेटी के लोग अपना वोलेंटियर रखें. पुलिस से जो भी आपकी अपेक्षाएं होंगी वह पूरी की जाएगी.
कई मायने में पूरे हिंदुस्तान के लिए नजीर है रानीगंज बाजार का दुर्गोत्सव. ठीक आजादी के साल हुई थी इसकी शुरुआत. यहां हिंदुओं ने दुर्गात्सव और मुसलमानों ने ताजिया रखकर मुहर्रम मनाने की शुरुआत ठीक उसी जगह साथ साथ की थी. और बीते 70 सालों से यह परम्परा जस की तस चली आ रही है. कई बार ऐसे मौके आए जब दोनों त्योहार साथ साथ पड़े. उसका भी समाधान यहां लोगों ने चुटकी में ढूंढ लिया.
शनिवार की शाम क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर श्यामदेव के नेतृत्व में भारी पुलिस बल ने आगामी त्योहार दशहरा एवं मोहर्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिए फ्लैग मार्च किया. जिसमें सैकड़ों की संख्या में पुलिस व पीएसी के जवान शामिल थे. फ्लैग मार्च थाना प्रांगण से निकलकर नगरा मोड़ बस स्टेशन चौराहा होते हुए बाजार चौक के गांधी मुहल्ला भीखपुरा, बढ्ढा डोमनपूरा होते हुए हॉस्पिटल रोड की तरफ से चौकी प्रांगण में पहुंचा.