Front Page, बलिया शहर, राज-काज इस बार का ददरी मेला और भव्य और बेहतर बनाने की कोशिश, नगरपालिका परिषद की बैठक में बोले चेयरमैन सभासद इस बैठक में कई मुद्दे लेकर आए थे लेकिन चेयरमैन संत कुमार उर्फ मिठाईलाल ने केवल ददरी मेले और स्वकर पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि इस बार मेला नगर पालिका पूर्ण रूप से आयोजित करेगी
जिला जवार, बलिया शहर Ballia-ऐतिहासिक ददरी मेला की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षा सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में ददरी मेले की तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।