Tag: दतहा
रेवती थानाक्षेत्र के परसियां ग्राम सभा अन्तर्गत रेवती-दतहां सम्पर्क मार्ग के किनारे स्थित रेवती वार्ड नं.-6 निवासी हरेन्द्र गोड़ के डेरा पर शुक्रवार की रात अज्ञात कारणों से लगी आग में दो झोपड़ियां उसमें रखा सारा सामान जल कर खाक हो गया. उधर, शनिवार की रात भी परसिया गांव में आधा दर्जन झोपड़ियों के आग के चलते राख हो जाने की सूचना है. इसी क्रम में रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के राघोपुर चट्टी स्थित चार झोपड़िया शुक्रवार की रात में अलाव से निकली चिंगारी से जल कर राख हो गयी.