Tag: डीएम


शनिवार को जिले भर के कार्यालयों में ‘संविधान दिवस‘ का आयोजन किया जाएगा. सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय, नई दिल्ली से आए निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने समस्त विभागाध्यक्षों को अपने विभाग में इस आयोजन के लिए निर्देशित किया है. कहा है कि इस अवसर पर संविधान की प्रस्तावना को अवश्य पढ़ा जाए.










बलिया शहर के धर्मशाला चौराहा के पास स्थित शराब की दुकान से शराब खरीद कर पीने के बाद पांच लोगों की मौत हो गई. इस घटना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है. जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत होने के चलते पुलिस अधीक्षक बलिया वैभव कृष्ण ने तत्काल प्रभाव से शहर कोतवाल सुनील कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है.



जिला निर्वाचन अधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने शनिवार को तूफानी दौरा कर सुखपुरा, सिकंदरपुर और बिल्थरारोड में दर्जनों बूथों का निरीक्षण किया. उपस्थित बीएलओ से नाम जोड़ने व काटने सम्बन्धी फार्मों के बाबत पूछताछ किया. पूरी सजगता से ड्यूटी करने की सलाह भी दी सुखपुरा में अनुपस्थित सुपरवाइजर पर कार्रवाई का निर्देश एसडीएम को दिया.

विकास खण्ड दुबहड़ के ग्राम पंचायत पटखौली (मोहिलपुर) के सैकड़ों ग्रामीणों ने गांव के कोटेदार के खिलाफ जिलाधिकारी को पत्रक देते हुए कहा है कि हमारे गांव के कोटेदार उपेन्द्र पाठक द्वारा अन्त्योदय कार्ड पर 20 किलोग्राम गेहूं, 15 किलोग्राम चावल के स्थान पर 30 किलोग्राम खाद्यान्न एक माह के अन्तराल पर दिया जाता है.

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कसनी शुरू कर दी है. जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस के निर्देश पर गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एक प्रशिक्षण आयोजित किया गया. जिसमें प्रभारी अधिकरी कार्मिक सीडीओ संतोष कुमार ने इलेक्शन पर्सनल डेप्लायमेंट सिस्टम (ईपीडीएस) सॉफ्टवेयर पर मतदान एवं मतगणना कार्मिकों की डेटा फीडिंग के बारे में बताया.
