14 जनवरी से शुरू इस विशेष अभियान के तहत सभी नगरपालिका, नगर निकायों, नगर पंचायतों, कस्बे, गांव, सरकारी इमारतें और देव मंदिरों को स्वच्छ बनाकर उसे सजाया जाना है.
जिलाधिकारी ने सीएम फेलो और संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि ब्लॉकों में जो 75 इंडिकेटर तय किये गए हैं उसे पर पूरी तन्मयता से लगकर काम करना होगा.
कड़ाके की पड़ रही ठंड के दृष्टिगत जिलाधिकारी रविंद्र कुमार बुधवार को नगर पालिका परिषद बलिया द्वारा संचालित अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल पानीटंकी बहादुरपुर का औचक निरीक्षण किया.
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार मे जनपद के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की बैठक आयोजित की गई.
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार शनिवार को रात्रि अपने आवास से निकलकर शहर के विभिन्न स्थानों पर मिले असहाय, गरीब, बेसहारा और जरुरतमंद लोगों को ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित किया
इस समारोह में कृषि विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों ने किसानों को जागरूक करने के लिए स्टाल लगाया. समारोह में खेती को सरल बनाने और अधिक उत्पादनशील बनाने के लिए आधुनिक कृषि यंत्रों का प्रदर्शन भी किया गया.
मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार कि ‘ठंड में खुले आसमान के नीचे कोई भी व्यक्ति सोने न पाए’ के क्रम में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार गुरुवार की रात 10 बजे अपने आवास से निकलकर शहर के विभिन्न स्थानों पर असहाय, गरीब, बेसहारा और जरुरतमंद लोगों को ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित किया.
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को विकास भवन सभागार में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पोर्टल से प्राप्त विकास कार्यों से संबंधित विभिन्न योजनाओं की रैंकिंग एवं ग्रेडिंग के अनुसार बिंदुवार समीक्षा की गई.
जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह ने बताया कि जिले में 186 परीक्षा केंद्रों का निर्धारण हो गया है, जिसमें हाई स्कूल और इंटर के 138582 छात्र छात्राएं परीक्षा देंगे.
जिलाधिकारी ने अधीक्षिका से पूछा कि इनके फैमिली वालों को किस आधार पर मिलने दिया जाता है, तो अधीक्षिका ने बताया कि घर जाने वाली बच्चियों का काउंसलिंग किया जाता है.
error: Content is protected !!
बलिया लाइव पर अपना विज्ञापन देने के लिए यह FORM भर कर भेज दें. हम आपसे संपर्क कर लेंगे.