बलिया सीवर घोटाले मामले में एक्सईएन पर गिरी गाज, विभाग ने किया निलंबित, और भी हो सकती है कार्यवाही
बलिया. बहुचर्चित सीवर घोटाला में जल निगम नगरीय के कार्यवाही में एक्सईएन को भी निलंबित कर दिया गया. कार्रवाई से इस घोटाले में चेन की तरह लिप्त लोगों में हड़कंप की स्थिति है.