पहले दिन 20 दिसंबर को विकसित भारत @ 2047 में बलिया का योगदान एवं स्वरूप विषय पर वर्चुअल गोष्ठी होगी, जिसमें अलग-अलग राज्योंकेविश्वविद्यालयों के वक्त जुड़ेंगे.
कुलपति ने समारोह में उपस्थित छात्रों और युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि स्व का जागरण करना, प्रेम को आधार बनाकर जीवन जीना और संघर्षों को गले लगाते हुए सदा चलते रहना, एक छात्र जीवन का यही उद्देश्य होना चाहिए.
कार्यक्रम का शुभारंभ सामूहिक नृत्य द्वारा माँ शारदे की वंदना से हुआ, जिसे गुलाब देवी महिला महाविद्यालय की छात्रा अंजलि, ईशा, राधा, सृष्टि, लवली, प्रीति, पायल, अमृता, ज्योत्सना, पलक एवं शुभि ने प्रस्तुत किया.
राज्यपाल ने कहा कि इस देश को स्वस्थ महिलाओं की आवश्यकता है. वर्तमान में कैंसर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए यह जरूरी हो गया है कि हर महिला अपनी बेटी को कैंसररोधी वैक्सीन जरूर लगवाएं.
उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर लग रहे टेंट और रानी दुर्गावती छात्रावास का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने डीएफओ को विश्वविद्यालय और छात्रावास गेट के बाहर स्थित पेड़ों की दो रंगों से पुताई के निर्देश दिए.
छात्रों ने रोजगार से संबंधित प्रश्न कर जानकारी हासिल की. मृदा विज्ञान वैज्ञानिक, डॉ अनिल पाल द्वारा वर्मी कम्पोस्ट की तैयारी के बारे में बताया और एफ वाई एम के बारे में भी संपूर्ण जानकारी प्रदान किया.
बलिया. कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता के संरक्षण में जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल और कंप्यूटर साइंस विभाग के द्वारा पीजीडीसीए के विद्यार्थियों के लिए कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया.
डाॅ. सिंह की नियुक्ति पर एनएसएस के पूर्व समन्वयक प्रो. साहेब दूबे, पीआरओ डाॅ. प्रमोद शंकर पाण्डेय, विवि शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. अखिलेश राय, महामंत्री डाॅ. अवनीश चंद्र पाण्डेय आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनको बधाई दी है.
अब हिन्दी क्षेत्र के विद्यार्थियों को हिन्दी भाषा में ही शिक्षण प्रदान किया जाएगा. विद्यार्थियों को हिन्दी विषय का मूलभूत ज्ञान आवश्यक है. विद्यार्थियों में प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर पर हिन्दी पठन एवं लेखन का सम्यक् ज्ञान आवश्यक है.
error: Content is protected !!
बलिया लाइव पर अपना विज्ञापन देने के लिए यह FORM भर कर भेज दें. हम आपसे संपर्क कर लेंगे.